IPL 2020 SRH vs KXIP Match Highlights: Hyderabad beat Punjab by 69 runs in Dubai | वनइंडिया हिंदी

2020-10-08 368

Sunrisers Hyderabad clinch their biggest win of the season as they hand Kings XI Punjab a 69-run thrashing. Things are not going KL Rahul's way as far his team is concerned. Just 1 win in 6 games. Jonny Bairstow and David Warner pummeled their bowling attack, helping them post 201 despite a late fightback. However, Rashid Khan led an all-round bowling attack to seal the win despite a Nicholas Pooran freak show in Dubai.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 22वां मैच दुबई के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है और पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वार्नर के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य है। पंजाब की पूरी टीम 16.5 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

#IPL2020 #SRHvsKXIP #MatchHighlights